Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand News: झारखंड “मुख्यमंत्री सारथी योजना” एक अप्रैल से लागू, प्रशिक्षण के बाद रोजगार नहीं मिलने पर प्रतिमाह 1 हज़ार मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Divya Kumari

Jharkhand News: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अब 1 अप्रैल से लागू होगीl चालू वित्तीय वर्ष में यह योजना शुरू नहीं हो सकी l श्रम ,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसे आगामी वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही लागू करने का निर्णय लिया है l मुख्यमंत्री सारथी योजना में 4 उप योजनाएं शामिल है l जिनमें तीन पूर्व से संचालित हैं, इनमें सक्षम झारखंड कौशल मिशन ,दीन दयाल उपाध्याय ,कौशल केंद्र योजना तथा कॉलेजों में संचालित एक्सेल योजनाएं शामिल हैl

Jharkhand News: विभिन्न माध्यमों से युवाओं का कौशल प्रशिक्षण कराएगी सरकार

प्रत्येक प्रखंड में चरणबद्ध ढंग से कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगेl 2023 – 24 में 80 प्रखंडों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना हैl इस योजना के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण पर जाने वाले बेरोजगार युवाओं को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह एक हज़ार की राशि डीबीडी के माध्यम से दी जाएगीl

Jharkhand News: प्रशिक्षण के बाद रोजगार नहीं मिलने पर 1 साल तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि

बता दे कि, प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को 3 माह में रोजगार नहीं मिलने पर अधिकतम 1 साल तक प्रतिमाह एक हज़ार रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिए जाएंगेl युवतियों एवं दिव्यांगों को या राशि प्रतिमाह डेढ़ हज़ार रूपए दी जाएगीl

Jharkhand News: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने डीबीटी से राशि बैंक खाते में हस्तांतरित करने का लिया निर्णय

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने डीबीडी से राशि बैंक खाते में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया हैl बता दे कि ,राज्य सरकार ने पूर्व में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया थाl वित्त वर्ष 2022 – 23 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना ,मुख्यमंत्री युवा उड़ान योजना ,मुख्यमंत्री युवा सामर्थ्य योजना व मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना को कुल 8322.59 लाख बजटीय उपबंध किया गया था l

Story by -Divya Kumari