Skip to content
Advertisement

CM Hemant Soren: परिवार समेत माँ देउड़ी के प्रांगन पहुँचे सीएम सोरेन, मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

Shah Ahmad
Advertisement
CM Hemant Soren: परिवार समेत माँ देउड़ी के प्रांगन पहुँचे सीएम सोरेन, मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण 1

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को तमाड़ के माँ देउडी के प्रांगन में पहुँचे जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए प्राथना किया है.

Advertisement
Advertisement

देश भर में चैत्र नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार तमाड़ स्थित मां देउड़ी मंदिर पहुंचे. उन्होंने पूरे विधि- विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख-, समृद्धि, शांति और सद्भाव की कामना की है.

CM Hemant Soren: मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण का जल्द पूरा होगा काम, भक्तो को भव्य मंदिर की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और श्रद्धालु भव्य मंदिर का दर्शन करेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है. यहां मां के दर्शन और आशीर्वाद के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं. सरकार ने मंदिर परिसर को विकसित करने की कार्य योजना बनाई है.

Also Read: 1932 खतियान हमारा मुद्दा था, है और रहेगा, यह विपक्ष बताये कि वो 1932 की समर्थक है या 1985 की?: सीएम हेमंत सोरेन

Advertisement
CM Hemant Soren: परिवार समेत माँ देउड़ी के प्रांगन पहुँचे सीएम सोरेन, मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण 2