Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: गरीबी किसी की पढ़ाई में ना बने बाधा, मुख्यमंत्री का आदेश- अंकित को पढ़ाई में हर संभव मदद करें

zabazshoaib
Advertisement
Jharkhand News: गरीबी किसी की पढ़ाई में ना बने बाधा, मुख्यमंत्री का आदेश- अंकित को पढ़ाई में हर संभव मदद करें 1

Ranchi: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद बोकारो के गोमिया स्थित बड़की पुन्नु निवासी अंकित कुमार को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई हेतु मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, उसके परिजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी आच्छादित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को उपयुक्त बोकारो ने बताया कि अंकित कुमार एवं उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। अंकित के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन सजग है। सभी कल्याणकारी योजनाओं से अंकित के परिजनों को अच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

Jharkhand News: यह है मामला…

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है। अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ -पैर टूट गया है, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रह है। उपरोक्त मामले कि जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई में गरीबी बाधा न बने, इसके लिए सरकार हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आयी है।

Advertisement
Jharkhand News: गरीबी किसी की पढ़ाई में ना बने बाधा, मुख्यमंत्री का आदेश- अंकित को पढ़ाई में हर संभव मदद करें 2