Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand News: झारखन्ड सरकार ने की विकास मद में 2465 करोड़ की कटौती

Divya Kumari

Jharkhand News: सरकार ने आर्थिक कारणों से विकास योजनाओं के लिए निर्धारित 57,259 करोड रुपए के योजना आकार को घटाकर 54,793.48 करोड़ कर दिया है इसके बावजूद वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 10 हज़ार करोड रुपए सरेंडर का अनुमान हैl प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) द्वारा मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के पकड़े जाने के बाद सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के योजना आकार में 3,172 करोड रुपए की कटौती की साथ ही बिरेंद्र राम के समय जारी किए गए सभी टेंडरों को रद्द कर दियाl 30 मार्च तक विकास योजनाओं के संशोधित योजना आकार में से 43,546.38 करोड रुपए खर्च किया जा सकाl

यह संशोधन योजना आकार का 79.47 प्रतिशत हैl राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2022- 23 के विकास मद में खर्च करने के लिए 57,259 करोड़ रूपए का बजटीय प्रावधान किया था ,हालांकि आर्थिक कारणों में इसमें 2,465.52 करोड रुपए की कटौती कर दी गईl वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही के दौरान सरकार वे विभिन्न विभागों द्वारा खर्च की गई राशि और जरूरत के मुकाबले विभाग के योजनाकार को संशोधित किया lइस दौरान कुछ विभागों के योजनाकार में कटौती की गई और कुछ के योजनाकार बढ़ाए गएl

Jharkhand News: 10 हजार करोड़ सरेंडर का अनुमान

सरकार ने जिन विभागों के योजना आकार में कटौती की, उनमें कृषि – पशुपालन- सहकारिता ,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा ,उद्योग ,खाद आपूर्ति, ग्रामीण विकास सहित कुछ अन्य विभागों का नाम शामिल है lसरकार ने ग्रामीण विकास विभाग का योजना आकार 7,800 करोड़ से घटाकर 5,135.95 और आरइओ का योजना आकार 2,500 करोड़ से घटाकर 1,991.27 करोडb रुपए कर दियाl सरकार ने खाद आपूर्ति विभाग के योजनाकार को भी 2,500 करोड़ से घटाकर 1,695.95 करोड़ रुपए का कर दिया lपेयजल एवं स्वच्छता विभाग के योजनाकार में भी कटौती करते हुए उसे 3,863.06 करोड़ से घटाकर 1,993.56 करोड़ रुपए कर दियाl स्वास्थ्य विभाग के योजना आकार के 4,200 करोड रुपए से घटाकर 4,170.41 करोड़ रूपए किया गया l हालाकि स्वास्थ्य विभाग ने 30 मार्च तक सिर्फ 2, 883.40 करोड़ रूपए ही खर्च कर पायाl

Also read: Jharkahnd Unemployment Rate: मार्च में झारखंड में 17.5 प्रतिशत रही बेरोजगारी दर

Story by -Divya Kumari