Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौनगाड़ी नई दिल्ली पहुंचे। तीनों ही विधायकों ने काफी देर रुक कर प्रभारी जी से वार्ता की और पूरे मामले से अवगत कराया।जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की पूरे मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए quash कर दिया। साथ ही कहां कि हम तीनों ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमारा इतिहास उठाकर देख लिया जाए। हमारे रग-रग में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस ही रहेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तीनों ही विधायकों का सस्पेंशन जल्द वापस करने का संकेत दिया और कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र जाएं और खुलकर काम करें। आप लोग पार्टी के योद्धा हैं और, कांग्रेस पार्टी सर्वपारी है। पार्टी ओर संगठन को मजबूत करे ।पार्टी को समर्पित नेताओं की आवश्यकता है।
तीनों ही विधायक ने वेणु गोपाल जी का हृदय से आभार प्रकट किया।