Ramgarh : झारखण्ड राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल पतरातू डैम में नाविक संघ के दो गुट में हुई खू’ नी संघर्ष दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल, घूमने आए लोगो के बिच मची अफरातफरी । घटना के संबध में बताया जाता है की रामगढ़ जिले के पतरातु डैम में घूमने आए लोगो के बीच अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया l नाविक संघ के दो गुटों के लोग जब डंडों के साथ आपस में भिड़ गए l तब स्थानीय लोगों के साथ वहां घूमने आए प्रयटक अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे, घंटों चली हो हंगामे और लाठी-डंडे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए l गनीमत यह रही कि घूमने आए पर्यटक माहौल को देखते हुए समय से पहले वहां से भाग निकले और सुरक्षित बच पाए, हालांकि
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार एक नाविक संघ ग्रुप अपने स्थान को ट्रांसफर कर दुसरे नाविक संघ लोगों के बीच नाव स्टीमर लाने को लेकर विवाद बढ़ा देखते हीं देखते विवाद खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया और एक दुसरे को जान से मारने तक को उतावला हो गएl
Also read: Ramgarh News: पूर्व विधायक ममता देवी को हाईकोर्ट से मिली बेल जल्द जेल से आ सकती है बाहर
मिली जानकारी के अनुसार एक नाविक संघ ग्रुप अपने स्थान को ट्रांसफर कर दूसरे जगह नाविक संघ के लोगों के बीच नाव व स्टीमर लगाने को लेकर विवाद बढ़ा। देखते ही देखते विवाद में लोग खून के प्यासे हो गए और एक दुसरे को जान से मारने तक को उतावला हो गए। दो गुट में हुई खूनी संघर्ष में पांच लोगों को रिम्स रेफर किया गया है। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि राज्य एवं देश से आने वाले पर्यटको के द्वारा होने वाली अंधाधुंध कमाई के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ है,जिसकी आशंका विगत कई महीनों से लगाई जा रही थी। यहां स्थानीय प्रशासन एवं पर्यटन विभाग तथा राज्य सरकार को इसके बारे में गंभीरता से सोचनी होगी कि जेटीडीसी के द्वारा ही इस तरह के नाव एवं स्ट्रीमर्स को चलाया जाए अन्यथा भविष्य में हालात और बदतर होते चले जाएंगे।