Karnataka: चुनाव आयोग ( Election Commission of India) ने 8 अप्रैल को सुबह 66 किलो के चांदी के बर्तन जब्त किए। बताया जा रहा है कि इन बर्तनों की कीमत 39 लाख रुपये है। कथित तौर पर इन बर्तनों को प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) का बताया जा रहा है क्योंकि जो लग्जरी BMW कार में चांदी बरामद हुआ है वह कार बोनी कपूर के नाम से रजिस्टर्ड है। कर्नाटक के दावणगेरे के बाहरी इलाके में हेब्बालु टोल के पास चेक पोस्ट पर इन बर्तनों को जब्त किया गया है। बताते चलें कि चांदी से संबंधित कोई कागजात नहीं मिल पाया है जिस कारण बोनी कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बरामद चांदी चेन्नई से मुंबई जा रही थी।
[adsforwp id="24637"]