Skip to content
Advertisement

Jharkhand Electricity: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऊर्जा विभाग को दिए 600 मेगावाट बिजली खरीदने के निर्देश

Divya Kumari

Jharkhand Electricity: राज्य में गर्मी के कारण बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो रही है lइसकी वजह से लोड शैडिंग की नौबत आ रही है l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया है और उन्होंने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार से बातचीत कर बिजली की स्थिति की पूरी जानकारी लीl

Advertisement
Advertisement

अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि बिजली की मांग बढ़ गई है, इसकी वजह से राज्य भर में 300 से 400 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता है lआपूर्ति को सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैंl लोड शैडिंग की भी नौबत आ रही हैंl

Jharkhand Electricity: मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश कहा, बाहर से बिजली लेकर राज्य में करें आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बिजली की मांग बढ़ी है तो इसकी व्यवस्था की जाए. बाहर से बिजली लेकर राज्य में आपूर्ति करें l अगले 3 महीने की योजना बनाकर 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करेंl इसमें राशि की कमी आड़े नहीं आएगी l बिजली की कटौती किसी हाल में नहीं हो, राज्य की जनता को बिजली अबाधित रूप से मिलती रहे इसकी व्यवस्था की जाए l

सीएम ने 600 मेगावाट बिजली खरीदने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निर्देश के बाद ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सचिव अविनाश कुमार ने बिजली वितरण निगम को अविलंब 600 मेगावाट बिजली खरीदने का निर्देश दिया हैl अधिकारियों के प्रयास से शुक्रवार को शाम तक 140 मेगावाट अतिरिक्त बिजली एनर्जी एक्सचेंज से मिली हैl फिलहाल 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध नहीं है. झारखंड बिजली वितरण निगम ने एनर्जी एक्सचेंज को आवश्यकता से अवगत करा दिया है l एनर्जी एक्सचेंज की ओर से कहा गया है कि इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

Also Read: Jharkhand: हेमंत सरकार आपको दे रही है बड़ी राहत- 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल पर ब्याज माफ, 5 किस्तों में बकाया राशि का भुगतान

Advertisement
Jharkhand Electricity: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऊर्जा विभाग को दिए 600 मेगावाट बिजली खरीदने के निर्देश 1