VBU Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग( VBU Hazaribagh) के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में चल रहे सेमेस्टर-5 (2020-23) की परीक्षा को लेकर VBU Hazaribagh के परीक्षा विभाग ने एक सूचना प्रसारित किया है। उसमें कहा गया है कि 20 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित की जाती है। बताते चलें कि 20 अप्रैल 2023 को स्थगित परीक्षा को किस तिथि में आयोजित करेगा वह नहीं बताया गया है। बहुत जल्द स्थगित परीक्षा को लेकर VBU Hazaribagh के द्वारा सूचना प्रसारित किया जाएगा।
Also read: JAC 11th Board Exam Cancel 2023: जैक ने 11वीं की बोर्ड परीक्षा की स्थगित, जाने अब कब होगी परीक्षा!