रांचीः बरियातू स्थित सेना के कब्जे में 4 एकड़ 55 डिसमिल घोटाला मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी की छवि रंजन को पूछताछ के लिए समन भेजा थाl जिसमें उन्हें 21 अप्रैल को यानी आज ईडी स्पॉट में हाजिर होने का कहा गया था। लेकिन आईएएस छवि रंजन ने ईडी दावेदारों के लिए एक दिन पहले ही ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा। वे कारण का हवाला देते हुए ईडी से कुछ दिनों के समय देने के रहने की है l
बता दें, ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी की छवि रंजन के रांची स्थित आवास और जमशेदपुर के कदमा स्थित अपने फ्लैट सहित कई अंचलाधिकारी और जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर एक साथ करार की थी। मामले में ईडी ने बरनगाई अंचल के मंडल समेत 7 जमीनी कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया था l
बता दें कि सात गिरफ्तार लोगों में बिजनेस प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप, रिम्स रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्निशियन ऑफिसर अली, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, जमीं बिजनेसमैन तल्हा खान उ सन्नी (अधिवक्ता के बेटे), जमीन बिजनेसमैन फैयाज खान इसके साथ ही जमीन व्यवसायी के साथ-साथ आपराधिक इतिहास रहे मोहम्मद सद्दाम के नाम में शामिल है। इन सभी फाइलों को 14 अप्रैल को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। उसी पेशी के बाद ईडी ने कोर्ट से पांच दिनों के रिमांड की मांग की थी। जिसपर कोर्ट ने 4 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी। इसके बाद बुधवार को ईडी ने फिर से पांच दिन के रिमांड पर इन सात फाइलों को भेजा है। अभी इन सभी के साथ आंख से ईडी पूछताछ कर रही है।
Story by -Divya Kumari