Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Ranchi-Patna Vande Bharat Express: हजारीबाग-कोडरमा वालों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द शुरू होगा परिचालन

Shah Ahmad

Ranchi-Patna Vande Bharat Express: राँची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रेलवे ने 8 कोच वाली रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग होते हुए चलाने की तैयारी की है।

रांची-पटना जन शताबदी एक्सप्रेस जहां 7 घंटे में दूरी तय करती है, वहीं रेलवे बाेर्ड की काेशिश है कि वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे में दूरी तय करे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियाें के अनुसार, अगर कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो 10 मई से इसे चलाने की तैयारी है।

Ranchi-Patna Vande Bharat Express: पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी, सफ़र की दुरी होगी कम- ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

हावड़ा-भुवनेश्वर और रांची-पटना वंदे भारत एक साथ शुरू होंगी। दाेनाें ट्रेनों काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी हरी झंडी दिखाएंगे। रांची रेल डिवीजन काे तैयारियाें का जायजा लेने कहा गया है। रविवार काे रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने हटिया स्टेशन पर यार्ड का इंस्पेक्शन किया है। जहां पर वंदे भारत ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस हाेगा।

Also Read: Jharkhand Land Scam: अवैध जमीन खरीद-बिक्री मामलें में पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुँचे सब रजिस्टर वैभवमणि त्रिपाठी

वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में हाेगा, क्याेंकि यार्ड काे उसके अनुसार ही माॅडिफाई किया गया है। यह ट्रेन रांची रेल डिवीजन की हाेगी। इसे सबसे पहले रांची-बीअाइटी मेसरा-हजारीबाग हाेते हुए पटना चलाया जाना है। यह लाइन बनकर तैयार है। इस रूट पर अभी दूसरी ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। बता दें कि हावड़ा-भुवनेशवर के बीच वंदे भारत ट्रेन हावड़ा पहुंच गई है, जिसका ट्रायल चल रहा है। वहीं रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन अलाॅट तो कर दी गई है, लेकिन रैक नहीं मिला है। उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में वंदे भारत का रैक रांची काे मिल सकता है।