KODERMA NEWS : जिले के जयनगर थाना अंतर्गत केटीपीएस पावर प्लांट में मंगलवार को काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मंटू यादव (पिता महादेव यादव, गैड़ा , चंदवारा ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक पावर प्लांट के मुख्य गेट के समीप बिजली रिपेयरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन उसे झुमरीतिलैया शहर के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर में चिकित्सकों युवक को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मंटू जिस कंपनी के अधीन काम करता था, उस कंपनी से बात कर उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।