Koderma: भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने और वर्दी पहनने का सपना हर युवा की होती है। कई इसमें सफल होते है तो कई असफल, लेकिन कोडरमा के झुमरी तिलैया में बुधवार को कुछ अनोखा देखने को मिला।
कोडरमा प्रखंड के ढेबुआडीह गांव के रहने वाले आमिर इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे तो लेने के लिए गांव के कुछ युवा गाजे-बाजे के साथ पहुंचे और भव्य तरीके से उसका स्वागत करते हुए खुली जीप में लेकर अपने गांव पहुंचे स्वागत करने गए युवाओं ने फूल-मालाओं के साथ पहले स्वागत किया फिर खुली जीप में लेकर शहर का भ्रमण करवाते हुए अपने गांव पहुंचे ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर हुसैन इस गांव का पहला ऐसा युवा है जिसने भारतीय सेना मैं अपनी नौकरी पक्की की है और कठिन ट्रेनिंग लेकर गांव पहुंचा है।