KODERMA NEWS : सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के झरगांव में रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब बारिश के पूर्व हुए वज्रपात से 2 बच्चों की मौत हो गयी।
घटना में एक बच्चे की स्थिति गंभीर है, वहीं दूसरी जगह हुए वज्रपात में भी एक बच्चा और दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां की 8 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी व मीरगंज पंचायत के झरगांव निवासी कुलेश्वर भुइयां के 5 वर्षीय पुत्र बालवीर कुमार के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां के 4 वर्षीय पुत्र सितम कुमार के रूप में हुई है। मृतका ऋतु कुमारी व गंभीर रूप से घायल सितम कुमार सहोदर भाई- बहन है, जबकि मृतक बालवीर कुमार ममेरा फुफेरा भाई है।