Dumri Bye Election: डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणटुंडा,इसरी बज़ार का माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने दौरा कर आगामी 5 सितंबर के दिन 1 नo पर बटन दबाकर झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी जी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा पहले कभी भी सरकारी पदाधिकारी गांव-पंचायत नहीं जाते थे। हमारी सरकार ने सभी पदाधिकारियों को आपके द्वार भेज रहे हैं। विपक्ष ने 20 साल जरूरतमंदों को पेंशन नहीं दिया। आज लाखों बुजुर्गों, विधवा महिलाओं को पेंशन मिल रहा है। जगरनाथ दा ने पारा शिक्षकों को अधिकार देने में भी अहम भूमिका निभाई।
विपक्ष में बैठे भाजपा-आजसू वालों ने कभी भी लोगों की सुध नहीं ली और आज यह चूल्हा प्रमुख बनाने का ढोंग करते हैं। आज महिलाओं से पूछिए महंगाई का आलम क्या है। आज सरसों तेल, नमक, टमाटर और आटा का दाम कितना है? लोगों को चूल्हा प्रमुख बनाने का फायदा क्या जब भाजपा-आजसू खुद लोगों की थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है। इन लोगों ने पूर्व में राशन कार्ड से 11 लाख नाम निरस्त करने का काम किया, जबकि हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया। सबने देखा, कोरोना काल में जगरनाथ दा ने लोगों की कितनी सेवा की। लोगों की सेवा करते-करते वह कुर्बान हो गए। पूर्व की सरकार में लोग हाथों में राशन कार्ड लेकर भात-भात कहते हुए मरने को मजबूर होते थे, मगर कोरोना के समय में हमारी सरकार ने किसी को भूखा नहीं रहने दिया लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो जी को श्रद्धांजलि देते हुए बेबी देवी को मंत्री बनाकर भेजा है। अब बेबी देवी जी को विधायक बनाने का काम डुमरी विधानसभा की जनता को करना है।