JSSC Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है बताते चले कि झारखंड स्टाफ सिकेक्शन कमीशन (JSSC) ने झारखंड महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि घोषित कर दी है। कुल 444 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक एवं अर्हता रखने वाली अभ्यर्थियों को JSSC के अधिकारी वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करनी पड़ेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
JSSC के इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए 27 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, मेल आईडी और मोबाइल नंबर संख्या को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधार कर सकते हैं।
JSSC Vacancy 2023: किस कैटेगरी को कितनी सीटें:-
- अनारक्षित – 187
- अनुसूचित जनजाति- 101 अनुसूचित जाति – 35 अत्यंत पिछड़ा वर्ग(1)- 42
- पिछड़ा वर्ग(2 ) – 35
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 44
JSSC Recruitment 203:योगिता:-
JSSC वैकेंसी के लिए आवेदिकाओं के लिए साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी एवं होम साइंस से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है तभी इस परीक्षा पर पत्र भरने के योग्य होंगे।
JSSC Recruitment 2023: किस कैटेगरी को कितना देना होगा परीक्षा शुल्क:-
महिला पर्यवेक्षकों के इस बहाली के लिए सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
Also read: JSSC Vacancy 2023: JSSC ने उत्पाद विभाग में फिर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन