बरकट्ठा विधानसभा से AIMIM के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शमशाद आलम अपने विधानसभा दौरे के दौरान कैसर पीड़ित बच्चे से मिले। बच्चे का नाम शमशाद अंसारी है जो ग्राम :- मसकेडीह, पोस्ट चलकुशा, जिला हजारीबाग का रहने वाला है शमशाद आलम ने कहा की बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है। इसके माता और पिता ने इसके इलाज के लिए कई अस्पतालो के चक्कर काटे है लेकिन आर्थिक तंगी की वज़ह से इलाज करवा पाने में असमर्थ है। बच्चे की उम्र महज 12 साल की है। इस छोटी सी उम्र में इस तरहा की बीमारी का शिकार मासूम बच्चा हो चुका इसे स्वास्थ करने की जिम्मेदारी हम जैसे लोगो का कर्तव्य बनता है मैं सभी से अपील करता हूँ इनकी मदद के लिए आगे आये
मालूम हो कि बच्चे के पिता का नाम अजमत अंसारी है। पीड़ित शमशाद अंसारी दारुलउलूम-गौस-आजम मसकेडीह नामक मदरसे में पढ़ाई करता है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शमशाद आलम ने पीड़ित बच्चे के पिता का अकाउट नंबर साझा करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि जिस भी व्यक्ति तक यह खबर जाये वो कुछ न कुछ इस बच्चे को मदद करे क्योकि इंसानियत ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है और इस मासूम से बच्चे को कैंसर जैसी बीमारी से बचाना हम सभी जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी