Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. राजभवन ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों की जानकारी भी राज्यपाल से साझा की. बताया जाता है कि इस क्रम में राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई. सर्च कमेटी ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय सहित पांच विश्वविद्यालयों में कुलपति व चार विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए पैनल राजभवन को भेज दिया है.
Also read: Jharkhand Police: झारखंड पुलिस कांस्टेबल में निकली बम्पर वकेंसी, 13000 रिक्त पदों पर होगी भर्ती