Skip to content
Advertisement

Koderma News: गरीबों को मिलेगा “अबुआ आवास” योजना से अपना आशियाना, उपायुक्त की अध्यक्षता में योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला

Advertisement
Koderma News: गरीबों को मिलेगा "अबुआ आवास" योजना से अपना आशियाना, उपायुक्त की अध्यक्षता में योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला 1

Koderma: ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार का कल्याण कारी प्रयास से गरीबों को अपना आशियाना मिलेगा। अबुआ आवास” योजना का शुभारंभ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समाहरणालय सभागार कोडरमा जिला में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त कोडरमा द्वारा अबुआ आवास योजना की मुख्य विशेषताएं की जानकारी दी गयी और आवास लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दिनांक 15 नवम्बर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसी कैम्प में अलग स्टाल लगाया जाएगा और उसी स्टाल में लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा। आवेदन के साथ लाभुक अपना जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ आवेदन पूर्ण रूप से भरा हो ताकि उनका एप्पलीकेशन में इंट्री किया जा सके।

Advertisement
Advertisement

लाभार्थी चयन के मापदंड निम्न प्रकार से किया जाएगा

जैसे कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवास विहीन एवं निराआश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, बंधुआ मजदूर, वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंद्रा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो। सभी पात्रता मापदंड के अनुसार लाभार्थी की स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा मे तैयार की जाएगी और पोर्टल द्वारा तैयार सूची का सत्यापन ऐप्प के माध्यम प्रखंड स्तर से गठित चार सदस्यीय समिति के द्वारा किया जाएगा।

10 दिनों के अंदर होगी शिकायत दर्ज

लाभुक प्राथमिकता सूची को चार दिनों के लिय पर्याप्त रूप से प्रचारित किये जाने के पश्चात प्राथमिकता सूची में किसी भी प्रकार की विसंगति के लिए लाभुक 10 दिनों के अंदर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। तत्पश्चात प्राप्त शिकायत का निवारण अनुमंडल स्तरीय समिति, जिला स्तर पर गठित अपीलीय समिति के द्वारा की जाएगी।

योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी ई-गवर्नेंस के माध्यम से की जाएगी…

आवास निर्माण हेतु कुल सहायता राशि 2,00,000 रुपया प्रति ईकाई हैं। आवास का निर्माण तीन कमरे के साथ 31 वर्ग मीटर में किया जाएगा। जिसमे स्वच्छ रसोईघर भी शामिल हैं। घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस, केंद्र तथा राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ अभिसरण के माध्यम से दिया जाएगा। योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी ई-गवर्नेंस के माध्यम से की जाएगी।

लाभुकों को आवास योजना से आच्छादित करें: उपायुक्त

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील कि इस इस योजना के बारे में जागरूक करके लोगों को योजना का लाभ दिलायें। अंत मे कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस संबंध में अपने पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लाभुकों को आवास योजनाओं से आच्छादित करने हेतु निदेशित किया गया।

उपस्थिति: कार्यशाला में मुख्य रूप से अध्यक्ष जिला परिषद कोडरमा, निदेशक डीआरडीए कोडरमा, उपाध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य कोडरमा, जिला समन्वयक,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, सभी प्रखंड प्रमुख कोडरमा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोडरमा, सभी प्रखंड समन्वयक कोडरमा एवं Online माध्यम से उपस्थित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Advertisement
Koderma News: गरीबों को मिलेगा "अबुआ आवास" योजना से अपना आशियाना, उपायुक्त की अध्यक्षता में योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला 2