Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: दीपावली की संध्या रिद्धि सिद्धि इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Koderma: झुमरी तिलैया शहर के नामी ग्रामी इलेक्ट्रॉनिक दुकान रिद्धि सिद्धि के गोदाम में आग लग गई, जो राम लखन सिंह कॉलेज रोड, शिव मंदिर कॉलोनी में है। दीपावली की संध्या लगभग 7:30 बजे अनुमान से पटाखे से गोदाम में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान भरा हुआ था। गोदाम में रविवार शाम 7:00 बजे तक स्टाफ थे, स्टाफ के जाने के बाद गली में बच्चों के द्वारा पटाखा छोड़ा जा रहा था उस पटाखे की चिंगारी से गोदाम के गेट के नीचे से घुस जाने के कारण वहां रखे सामग्री में आग लगने की बात कही जा रही है। इलेक्ट्रिकल सामान के साथ-साथ वहां बैटरी भी रखा हुआ था जिसमें आग पकड़ लिया। बैटरी के ब्लास्ट से बहुत ज्यादा आग फैल गया । यह आग को कोडरमा रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा देखा गया, उन्होंने गोदाम के सामने वाले घर को खबर किया । घर वालों ने गोदाम मालिक को टेलिफोनिक सूचना दी , आनन फानन में दुकान मालिक गोदाम पहुंचे । देखने पर गोदाम का भयावह स्थिति था । गोदाम का गेट आग के हवाले हो चुका था। जिससे गेट खोलना बहुत मुश्किल हो रहा था, अंदर आग लगी हुई थी । किसी तरह गेट को खोला गया जिसमें दुकान मालिक का हांथ एवं उनके बेटे का भी हांथ जल गया। गोदाम को खोलने पर वहां रखे फायर बुझाने वाले सामग्री से बड़े मुश्किल से घंटे भर में आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। फायर ब्रिगेड को फोन करने पर बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं आया, आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीण एवं दुकान के स्टाफ एवं मलिक के द्वारा गोदाम में लगे हुए आग को बुझा दिया गया था । दुकान के मालिक रितेश दुग्गर, हेमंत दुग्गर से पूछने पर उन्होंने बताया की दिवाली के शाम 7:00 बजे तक स्टाफ मौजूद थे, स्टाफ गोदाम को बंद करके चले गए। धनतेरस– दिवाली के लिए दुकान में लगाए हुए सामानों को जल्दबाजी में गोदाम के गेट के करीब ही रखा गया था, उसी में आग पकड़ ली । आग किस कारण पकड़ा यह कहना मुश्किल है, कारण की गोदाम में बिजली की सुविधा नहीं है । अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चों के द्वारा पटाखा छोड़ने से यह आग लगी है । रितेश दूग्गर ने बताया कि अभी क्लियर पता नहीं है की दुकान में कितना का नुकसान हुआ है, पर एक अंदाज के हिसाब से लगभग 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गोदाम का इंश्योरेंस किया गया है, पर अभी इंश्योरेंस वालों से संपर्क नहीं किया गया । गोदाम में नुकसान हुए सामानों को बाहर निकाल कर गोदाम को फ्रेश किया जा रहा है। आग बुझाने वालों में दुकान मालिक रितेश दुग्गर, राकेश दुग्गर, मोनू दुग्गर, स्टाफ प्रहलाद कुमार, अंकित कुमार, अमावस यादव, गोदाम के सामने घर वाले एवं अगल-बगल के लोग थे।

Also read: Koderma News: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का कोडरमा में हुआ स्वागत, विधायक एवं उपायुक्त ने ट्रॉफी का किया अनावरण