Skip to content
Advertisement

Koderma News: पंचायत स्वयं सेवक संघ ने पांच सूत्री मांग के सार्थन करने और विधानसभा सत्र में रखने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
Advertisement
Koderma News: पंचायत स्वयं सेवक संघ ने पांच सूत्री मांग के सार्थन करने और विधानसभा सत्र में रखने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन 1

Koderma: पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ कोडरमा जिला कमेटी के द्वारा कोडरमा विधानसभा के विधायक डॉ. नीरा यादव को अपने 5 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया और विधानसभा में शित्कालीन सत्र में जोरदार तरीके से उठाने की संघ के द्वारा विधायक से आग्रह किया है। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सात दिनों तक यानी कि 21 दिसंबर तक चलेगा। यह राज्य सरकार की यह अंतिम और पांचवी शीतकालीन सत्र होगा। बताते चले कि संघ के द्वारा 170 दिनों से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के 5 सूत्री मांग:-

(1) माननीय मुख्य मंत्री से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वार्ता किया जाए।

(2) स्वयं सेवक नाम को बदल कर पंचायत सहायक किया जाए।

(3) पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों को पंचायती राज विभाग में समायोजन किया जाए।

(4) पंचायत सचिवालय स्वयं सेवा के के सदस्यों को नियमित मानदेय लागु किया जाए।

(5) पंचायत स्वयं सेवको की सेवा स्थाई किया जाए। इन पांच मांगों को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक के सदस्य विगत 170 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधायक को ज्ञापन सौंपते जिलाध्यक्ष दीपक सिंह
प्रखंड अध्यक्ष कोडरमा संभु सिंह, पूनम देवी, राजू कुमार, संध्या सिन्हा अजित कु, आरती कुमारी, अरविन्द कुमार, सकलदेव कुमार, राजेश कुमार, दिनेश यादव, परसनराज टुन्ना जिला कोषाध्यक्ष, जिला महामंत्रिप गणेश दास एंव अन्य सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Advertisement
Koderma News: पंचायत स्वयं सेवक संघ ने पांच सूत्री मांग के सार्थन करने और विधानसभा सत्र में रखने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन 2