Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JSSC CGL Rejection List: JSSC ने CGL के 85023 आवेदन किये रद्द, देखें कहीं आपका भी आवेदन तो नहीं हुआ रद्द!

JSSC CGL Rejection List: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JSSC CGL 2023) के तहत कुल 85023 अभ्यर्थियों का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है. उक्त परीक्षा के लिए लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिया  है. इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 20 जून 2023 से लेकर 15 अगस्त 2023 की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया था. सिर्फ प्रारंभिक चरण को पूरा कर ऑनलाइन आवेदन करनेवाले 58,077 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थितता रद्द की गयी है. य उसी प्रकार प्रारंभिक चरण को पूरा करने के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं करनेवाले 25683 आवेदन रद्द किया गया. वहीं समान नाम, समान पिता का नाम, जन्म तिथि दर्ज कर एक से अधिक आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों का अंतिम आवेदन को वैध मानते हुए पूर्व के 1136 आवेदन को रद्द किया गया. क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा का चयन नहीं करनेवाले 94 तथा आरक्षण कोटि में बदलाव के बाद परीक्षा शुल्क की अंतर राशि का भुगतान नहीं करनेवाले 33 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थितता भी रद्द कर दी गयी है.

JSSC CGL Rejection List: यहां से देखें कहीं आपका भी आवेदन तो नहीं हुआ रद्द

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रिजेक्शन लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जहां जाकर आसानी से आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.

PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Also read: JSSC Exam 2023: नगरपालिका सेवा के पांच केंद्रों की रद्द परीक्षा 24 को आयोजित की जाएगी