Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: चोरी का अनोखा तरीका, हाईटेंशन तार को सॉट सर्किट कर किया अंधेरा फिर की चोरी, उड़ाए लाखों रुपए, जेवर व अन्य सामान

Koderma: चोरी करने के लिए चोरों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है. चोर चोरी करने के लिए हर हथकंडे अपनाते हैं. चोरी का अनोखा तरीका का एक मामला कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत के लधबेदवा अरमुर्गो गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने पांच अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर 11केवी बिजली तार में साड़ी का रस्सी बनाकर बिजली के तार पर फेंक शॉर्ट सर्किट कर किया अंधेरा कर पांच घरों को निशाना बनाया. चोरों ने छट्ठू भुइयां पिता किशुन भुइयां के घर से 40000 नगद व जेवर, रोहित भुइयां पिता खेदन भुइयां के घर से 20000 नगद, धनेश्वर रविदास के घर से लगभग 40000 हजार व जेवर घर में रखे सामान और दुकान का सामान, रामजन्म भुइयां पिता दुमी भुइयां के घर से चावल साड़ी और 1500 रुपया एवम पायल, भुवनेश्वर राणा पिता मोती राणा के घर से पीतल का बर्तन व जेवर, बसंती देवी पति सिटन भुइयां के घर से 10000 नगद, घर में रखे सामान, रामदेव रविदास के घर से बकरा आदि चोर ले गए. सूचना पर थाना प्रभारी दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की थाना प्रभारी राजेंद्र राणा ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल लोगों का जल्द पता लगा लिया जायेगा. चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Koderma News: चोरी का अनोखा तरीका, हाईटेंशन तार को सॉट सर्किट कर किया अंधेरा फिर की चोरी, उड़ाए लाखों रुपए, जेवर व अन्य सामान 1

Also read: Koderma News: जेल अदालत सह जागरुकता शिविर का आयोजन, कैदियों को दी कानून की जानकारी