Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के बच्चों ने शिक्षकों,अभिभावकों संग झरनाकुण्ड में मनाया वनभोज

Koderma: प्राथमिक विद्यालय असनाबाद झुमरीतिलैया के बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में झरनाकुण्ड जंगल मे वनभोज के लिए ले जाया गया। वनभोज कार्यक्रम में बच्चों ने जहां स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। वहीं तरह-तरह के खेल का भी आनंद लिया। साथ-साथ ही साथ जंगल का बैर,कनोदा,कटार आदि का भी स्वाद चखा। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों को खुशी मिलती है वहीं मानसिक तनाव से मुक्ति और आत्मशक्ति का संचार होता है।उन्होंने कहा कि जब भी बड़ा दिन की छुट्टी का समय आता है बच्चों की उत्सुकता बढ़ने लगती है।बच्चे पूछने लगते है कि सर् हमलोग पिकनिक कब जाएंगे।वनभोज में विद्यालय के लगभग 20 बच्चों के साथ प्रभारी प्रधानाध्यपक इंदु कुमारी,सीता कुमारी,कुमारी मीता के अलावा अभिभावक कुमारी ममता,कुमारी प्रांजलि,बिरजू रजक,राम कुमार,शंकर बर्णवाल आदि उपस्थित थे।