झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमं
गठबंधन की बात पर श्री सोरेन ने कहा कि गठबंधन भी होगा और झाविमो भी साथ ही होगा एक से दो दिनो में यह सुलक्ष जायेगा कही कोई समस्या नहीं है तैयारी पर उन्होने कहा कि बदलाव यात्रा के दौरान ही हमने बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर कार्यकर्ताओ को तैयार कर दिया गया है कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है जनता इस सरकार से त्रस्त है झामुमो जनता को सहारा देगी उन्होने जनता से अपील कर कहा इस बार झारखंड के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर बदलाव के लिए वोट करे
श्री सोरेन ने सरकार मुग्यमंत्री रघुवर दास को निशाने पर लेते हुऐ कहा कि चारो तरह लूट मची हुई है सरकार झूठा दिखावा कर रही है जबकि धारातल पर कुछ नहीं है। हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार संथाल से लेकर कोल्हान और पलामू प्रमंडल से लेकर छोटानागपूर तक झामुमो की धमक रहेगी युवाओ को जोड़ने के लिए पार्टी ने खास कार्यक्रम चलाया था युवाओ के पास अभी रोजगार नहीं है मुख्यमंत्री उनकी काबिलियत को नंजर अंदाज करते है। झामुमो की सरकार बनते ही युवाओ को रोजगार, महिलाओ को आरक्षण और सुरक्षा, बुजुर्गो को सम्मान दिया जायेगा झारखंड में कोई भी वर्ग विकास से अछूता नहीं रहेगा किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं होगा