Koderma: 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों एवं सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उपायुक्त ने 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से लिये और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य समारोह स्थल बागीटांड स्टेडियम का समतलीकरण व साफ-सफाई करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या मे सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रम कल्याण केन्द्र झुमरी तिलैया में आयोजन करने हेतु निर्णय लिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकालने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, इस हेतु सभी कार्यालय प्रदान को अपने अपने कार्यालय से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
● बैठक में इनकी रही उपस्थिति..
बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सुरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार , उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमंत तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।