Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। झारखंड में भी इसे लेकर लोगों में खासी उत्साह देखी जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में छुट्टी को लेकर निर्देश दिया है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी सरकारी कार्यालय 2:30 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है, वहीं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अवकाश को लेकर रविवार को अधिसूचना जारी की गयी है। इसके अनुसार श्री रामलाल की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार यानी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक झारखंड के सभी कार्यालय, सार्वजनिक बैंकों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।
झारखंड समेत पूरे देश-विदेश में इस खास मौके को सेलिब्रेट करने की तैयारियां की जा रही हैं. राज्य में एक तरफ जहां मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे, वहीं घरों को भी सजाया जाएगा। झारखंड को राममय बनाने की तैयारी की जा रही है। रामधुन से गली-मोहल्ले गूंज रहे हैं। माहौल पूरा धार्मिक हो गया है। हर तरफ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न देखा जा रहा है। ऐसे में मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने अवकाश देकर स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों को भी इस पल का गवाह का अवसर दिया है।