Koderma: जिले के वरीय पत्रकार संतोष मिश्रा की सोमवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। संतोष मिश्रा अपनी मोटरसाईकिल संख्या जेएच 12 के 9937 से गीता क्लीनिक के सामने से एनएचआई रोड पर चढ़ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक संख्या जेएच 10 बीपी 5639 ने टक्कर मार दिया। घटना में बाइक चला रहे संतोष मिश्रा दाहिनी ओर गिर गए और ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर को रौंदते हुए निकल गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही उनके पीछे बैठे एक व्यक्ति को हल्की फुल्की चोट आई है। वे अपने पीछे माता, पत्नी और तीन बच्चे को छोड़ गए हैं। घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों ने मुआवजा की मांग को लेकर NH 31 सड़क को जाम कर दिया गया है। पत्रकार संतोष मिश्रा के असामयिक निधन पर जिले भर के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
[adsforwp id="24637"]