Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: विश्वविद्यालय की ग़लतियों के कारण विधि के छात्र का भविष्य अंधेरे में:- मो सद्दाम

Koderma: झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के पूर्व ज़िला अध्यक्ष मो. सद्दाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विनोवा भावे विश्वविद्यालय के गलती के कारण विधि महाविद्यालय कोडरमा के सैंकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में चला गया है। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में अवस्थित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में हुई नामांकन के गड़बड़ी को ले कर वहाँ के अस्सी से अधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिया गया है। रोक लगने के बाद छात्रों ने माननीय न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है। वहीं न्यायालय ने लगभग दो वर्षों से रुके परीक्षा को करवाने की बात कही है और अवैध नामांकन वाले छात्रों को न्यायालय के निर्णय आने तक इंतज़ार करने को कहा है।
मामला न्यायालय में होने के बाद भी कुछ छात्र संगठन राजनीतिक लाभ लेने के लिए वैध नामांकन वाले सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस पूरे मामले में पूर्व ज़िला अध्यक्ष मो. सद्दाम ने कहा है कि अगर 29 फरवरी 2024 से होने वाली परीक्षा बाधित की गई या तिथि में परिवर्तन किया गया तो इसे माननीय न्यायालय का अपमान माना जाएगा और इसके विरुद्ध कोडरमा से हज़ारीबाग़ तक आंदोलन किया जायेगा।