Skip to content

हेमंत सोरेन ने झारखण्ड से बाहर रह कर नौकरी करने वालो लोगो से की अपील

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है जिसे देख झामुमो ने जोर लगाना शुरू कर दिया है लोकसभा चुनाव से पहले संघर्ष यात्रा और विधानसभा चुनाव से पहले बदलाव यात्रा को लेकर हेमंत सोरेन पुरे प्रदेश में निकले थे जहां जनता का समर्थन उन्हें भरपूर तरीके से मिला था लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाई था लेकिन विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन मैं सब कुछ ठीक रहा तो झामुमो बड़े भाई की भूमिका में रहेगा और जिसका नेतृत्तव हेमंत सोरेन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव मे आएंगे

हेमंत सोरेन ने झारखण्ड से बाहर रह कर नौकरी करने वालो लोगो से की अपील 1
file image ( hemant soren )

हेमंत सोरेन ने झारखंड से बाहर रह कर काम करने वाले लोगो से अपील किया है की झारखंड और झारखंडियता को बचने के लिए आप सभी इस बार के विधानसभा चुनाव में आपने घर आ कर झारखंड को बदलने के लिए वोट करे और नया झारखण्ड बनाने में हमारा साथ दे

सुप्रियो भटाचार्य ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस रघुबर दास पर लगाया अचार सहिंता उलंघन का आरोप

झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भटाचार्य ने झामुमो के सेंट्रल ऑफिस में पत्रकरो के बीच कहा की जब अचार सहित लगता है तो बैनर, पोस्टर, दिवाल लेखन जैसी चीजों को 24 घंटे के अंदर हटाने का प्रावधान है लेकिन हमारे मुख़्यमंत्री रघुवर दास सत्ता के चक्कर मे इतने लीन है की उन्हें ये तक याद नहीं रहता की राज्य में आचार सहित लग चुकी है मुख्यमंत्री जिस समिति के आगुआ है वो 2 नवंबर को एक कार्यक्रम करवाता है जिसमे मुख्यमंत्री जी की तस्वीर के साथ उनका नाम और पद दोनों लिखा रहता है ऐसे मैं उनपर आचार सहित का मामला दर्ज होना चाहिए

दरअसल हुआ यू की छठ पूजा के आखरी दिन जमशेदपुर के एग्रिको मैदान मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ ने शिरकत की थी और जिस समिति ने इसका आयोजन करवाया था रघुवर दास उसके संरक्षक है और वहां पर उनका पोस्टर लगा हुआ देखा गया जिसे लेकर मुख्य विपक्षी दल झामुमो आक्रमक तेवर दिखा रही है