Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार में एक व्यक्ति को दो अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। मामले सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे बेकोबार निवासी 45 वर्षीय अजय पंडित पिता से डेगलाल पंडित अपने मित्र अजय पंडित के साथ गांव के ही भगत अहरा में शौच के लिए गया हुआ था। इसी क्रम में घात लगाए हुए दो अपराधी गोली मारकर भागने लगा। भागते भागते देखा की गोतिया बिनोद पंडित व संतोष पंडित दोनो के पिता प्रभु पंडित ने मुझे गोली मारकर भागा है। घायल युवक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके ही गोतिया के लोग ही उन पर गोली चलाई है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है। वहीं गोली लगने की सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है। युवक को कमर के नीचे गोली मारे जाने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
[adsforwp id="24637"]