Koderma: कोडरमा थाना अंतर्गत बैकोबार में एक व्यक्ति को दो अपराधियों ने सोमवार को गोली मारकर कर फरार हो गए थे । इसके बाद 35 वर्षीय अजय पंडित पिता डेगलाल पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद कोडरमा पुलिस अधीक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए इसके सत्यापन एवं त्वरित कार्यवाही कर महज 6 घंटे के अंदर कांड का उद्वेदन किया है। बता दे की घटना को अंजाम देने वाले चार अभिक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है । घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल , दो जिंदा कारतूस , एक पिस्तौल का मैगज़ीन एवं एक होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है । पुलिस के द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने यह स्वीकार किया है कि पूर्व से पीड़ित के परिवार और व्यक्तियों के परिवार के बीच चली आ रही संपत्ति विवाद के कारण इनके द्वारा घटना कौ अंजाम दिया गया है । इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 66 / 2024 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त में विनोद पंडित उम्र 45 वर्ष पिता प्रभु पंडित , सकीन बेकोबार , प्रवीण पंडित , उम्र 24 वर्ष , पिता सुखदेव प्रजापति , पड़रिया थाना चौपारण , जिला हजारीबाग , पंकज कुमार , उम्र 22 वर्ष , पिता सुरेश पंडित , सकिन भोंडो थाना चंदवारा जिला कोडरमा व सुनील ठाकुर , पिता महादेव ठाकुर सकिन बकोबार , जिला कोडरमा का नाम शामिल है । बता दे की छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा जितवाहन उरांव , पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार , थाना प्रभारी कोडरमा , विनय कुमार थाना प्रभारी तिलैया थाना , पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार , अब्दुल्ला खान तकनीकी शाखा कोडरमा सहित सशस्त्र बल एवं पैंथर के जवान की हम भूमिका है ।
[adsforwp id="24637"]