VBU Second Generic Result 2023: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) हजारीबाग के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सेकंड जेनेरिक परीक्षा परिणाम VBU ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। VBU के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा देख व डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं:- https://result.vbuuniv.in/vbuuniv/student/result/pg/preview
या result.vbuuniv.in
बताते चले की यह सेकंड जेनेरिक परीक्षा बीए और बीएससी के छात्रों के लिए परीक्षा लिया गया था। विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) हजारीबाग ने यह परीक्षा सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21 एवं 2019-22 के लिए आयोजित की थी। बताते चलें कि छात्रों को ग्रेजुएशन करने के उपरांत भी कुछ सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में फॉर्म भरने नहीं दिया गया। तब छात्रों ने विरोध किया। विरोध के उपरांत यह विशेष परीक्षा विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा लिया गया था। बता दें कि ऑनर्स पेपर के साथ दो जेनेरिक पेपर पढ़ना अनिवार्य होता है परन्तु वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक स्नातक किए हुए छात्रों को ऑनर्स पेपर के साथ केवल एक जेनेरिक पेपर का परीक्षा लिया गया था