Skip to content
Advertisement

हेमंत सोरेन सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 38 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ

Advertisement
Advertisement
हेमंत सोरेन सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 38 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ 1

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 38 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। इसके साथ ही अगस्त से 200 यूनिट फ्री बिजली योजना भी लागू कर दी गई है। इस योजना से राज्य के 52 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 39 लाख से अधिक को लाभ मिलेगा।

कैबिनेट से पारित इस योजना के तहत अब तक 38 लाख 41 हजार 881 उपभोक्ताओं का 3565 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ किया जा चुका है। बाकी बचे उपभोक्ताओं का बिल तकनीकी समस्या के कारण माफ नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पहले इसकी घोषणा की थी और अब यह योजना धरातल पर उतर गई है। चाइबासा, चास, डालटनगंज, देवघर, धनबाद, रांची समेत कई जिलों के उपभोक्ता इससे लाभान्वित हो चुके हैं।

Advertisement
हेमंत सोरेन सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 38 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ 2