मुंबई: एनसीपी (NCP) के अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तीन गोलियां मारी गईं, जिसके बाद तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई, जब बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) अपने बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) के दफ्तर के पास मौजूद थे. इसी दौरान उन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) मुंबई के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों में से एक थे. उनकी हत्या ने शहर में सनसनी फैला दी है और इस घटना के पीछे की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही अपराधियों की पहचान करके उन्हें कानून के कठघरे में लाएंगे.
इस दुखद घटना पर राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है, और कई नेताओं ने बाबा सिद्दीकी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.