Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे राज्य की महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर अब 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। दिसंबर 2024 से यह योजना लागू होगी, और इसका लाभ सीधे महिलाओं के खाते में जाएगा। मंत्री परिषद की बैठक में इसे हेमंत सरकार ने पारित कर दिया है।
हेमंत सरकार का यह फैसला बीजेपी की “गोगो दीदी योजना” को सीधा टक्कर देने वाला माना जा रहा है, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। इस फैसले को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है, जिससे सत्ताधारी दल की महिलाओं के बीच लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद है।
बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य की योजनाओं से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित कुल 29 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।