Koderma: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव गुरुवार को नामंकन प्रपत्र दाखिल करेंगे। साथ ही नामांकन के पश्चात बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव कोडरमा जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर इंदरवा मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व पार्टी प्रत्याशी श्री यादव के विशुनपुर रोड स्थित आवास से नामांकन रैली निकाली जाएगी, जो कोडरमा तक जाएगी।
जानकारी के अनुसार पार्टी प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव गुरुवार को तीन सेटों में नामाँकन प्रपत्र दाखिल करेंगे। जबकि शुक्रवार को एक सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे।राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प और रोचक होने वाला है।बताया जा रहा है कि नामाँकन को लेकर पार्टी ने जोरदार तैयारी की है। तेजस्वी का महतोअहरा में स्वागतबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का महतोअहरा में बुधवार को राजद कार्यकर्ता एवं समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
श्री तेजस्वी यादव चतरा से राजद प्रत्याशी के नामांकन सभा के बाद सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद कोडरमा के राजद प्रत्याशी के नामाँकन मे गुरुवार को शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामधन यादव,डॉ जावेद अख़्तर,अवधेश प्रसाद यादव,सरफ़राज़ नवाज़, महेंद्र यादव,विजय यादव, घनश्याम तुरी,मनोज यादव,चरणजीत सिंह, अमरजीत कौर, महेश यादव, रामबचन यादव, किशोर कुणाल,मनोज रजक,संजय दास,मो मुबारक,कन्हाई यादव,सरफ़ुद्दीन अंसारी, तौकीर आलम आदि मौजूद थे।