KODERMA NEWS : कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में जुआ गतिविधियों पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मसनोडीह के मसनोडीह टांड में छापेमारी की, जिसमें मोटरसाइकिल, नकदी, मोबाइल फोन और ताश की पत्तियां जब्त की गईं।
छापेमारी में एक व्यक्ति, प्रदीप महतो (44), निवासी मसनोडीह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 8 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन, ₹8420 नकद और 75 ताश की पत्तियां बरामद की।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर सख्ती के इरादे से की गई है।
इस कार्रवाई में डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार और जयनगर थाने की सशस्त्र बल टीम शामिल थी। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ डोमचांच थाने में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।