KODERMA NEWS : बुधवार को कोडरमा विधानसभा चुनाव में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के तहत मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर, बरियारडीह, डोगोडीह, लालुडीह, नावाडीह, तोलखार, बकासपुरा, दरदाही, तेलोडीह, योगीडीह, सोनेडीह, कादोडीह और मुर्कमनाय जैसे गाँवों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त किया। शालिनी गुप्ता का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया।
जनता को संबोधित करते हुए शालिनी गुप्ता ने कहा कि वह उनकी बेटी, बहन और बहू की तरह हैं और उन्हीं के समर्थन से वह क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रोजगार और पलायन रोकने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं।
उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि कोडरमा को वह औद्योगिक रूप से विकसित क्षेत्र बनाएंगी ताकि रोजगार यहीं पर उपलब्ध हो सके और युवाओं को पलायन न करना पड़े।गुप्ता ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र में शिक्षा का विकास करना शामिल है।
इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पुस्तकालय, किताबें, कंप्यूटर और वाई-फाई सुविधाओं के साथ अध्ययन का शांत माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को उच्च पदों पर चयनित होने का अवसर मिले। उन्होंने जेजे कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों से आह्वान किया कि 13 नवंबर को उन्हें क्रम संख्या -12 अलमारी छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर एक नई दिशा में क्षेत्र का विकास करने का मौका दें।