KODERMA NEWS : कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में 2024 के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। प्रमुख दलों से लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों तक कोडरमा की जनता के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए इन चुनाव चिन्हों का सहारा मिलेगा।
भाजपा की ओर से नीरा यादव को कमल फूल, बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश अंबेडकर को हाथी, और राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष यादव को लालटेन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने चुनाव चिन्हों के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
इस बार के चुनाव में कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्हें अद्वितीय चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
इनमें गालीब मंसूरी को बाल्टी, कामेश्वर महतो को चारपाई, महेंद्र प्रसाद यादव को सेब, योगेंद्र कुमार पंडित को कढ़ाई, और राजेश राज को हेलमेट का चुनाव चिन्ह मिला है।
इसके अलावा, रीतलाल प्रसाद सिंह को ऑटो रिक्शा, रौनक कुमार यादव को कैंची, देवेंद्र प्रसाद वर्मा को गैस सिलेंडर, शालिनी गुप्ता को अलमीरा, और सुनील कुमार सिन्हा को फूलगोभी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों को ईवीएम पर उनके क्रम संख्या भी निर्धारित कर दिए गए हैं, जिससे मतदाता आसानी से अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर सकें।