KODERMA NEWS : डोमचांच प्रखंड भवन मे दिन बुधवार को संजय दास के नेतृत्व में दलित समाज द्वारा बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी संजय दास ने किया।
इस दौरान दलित समाज के लोग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार को रखे और निर्णय लिया गया की संविधान बचाना है तो कोडरमा विधानसभा मे राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को समर्थन करें।
ताकि आरक्षण बच सके और कोडरमा विधानसभा का विकास हो सके। इस बाबत लोगों ने निर्णय लिया की कोडरमा विधानसभा के बिभिन्न क्षेत्र मे घूम – घूम कर राजद का प्रचार – प्रसार जोर शोर से करेंगे।
मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, राजद नेता मनोज रजक, राजद नेता प्रेम प्रकाश पासवान, नावाडीह के पूर्व मुखिया कुमुद देवी, संजय पासवान, सकलदेव पासवान उमेश दास, जितेंद्र दास, सुजीत डोम, परमेश्वर दास, तालेबर दास, राजू तुरी यदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।