Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बावरी का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बांग्लादेशी घुसपैठ का आरोप

Megha Sinha

बीजेपी नेता ने कहा, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध मदरसों पर होगी कार्रवाई, आदिवासी जमीनों को लौटाया जाएगा।

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान से पहले सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी के चंदनकियारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के शरण लेने और अवैध मदरसों के निर्माण को लेकर बीजेपी का रुख साफ किया और आगामी चुनावी वादे किए।

चंदनकियारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि वह झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं। अमर बावरी ने कहा कि संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हो चुकी है और यहां बांग्लादेशी घुसपैठी जमीनों पर अवैध मदरसों का निर्माण कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत इन अवैध मदरसों को हटाया जाएगा और आदिवासी भाई-बहनों को उनकी जमीनें वापस लौटाई जाएंगी।

बावरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रति प्रेमभावना रखते हुए सीएनटी-एसपीटी एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि झारखंड में बीजेपी और एनडीए की सरकार बनने पर अवैध मस्जिदों और मदरसों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी और आदिवासी समुदाय को उनकी अधिकारों की जमीन वापस की जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य में धड़ल्ले से घुसपैठिए आ रहे हैं, जो आदिवासी बेटियों को भ्रमित कर उनसे शादी कर रहे हैं और जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के लोग इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं।

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी अधिकारों को लेकर महागठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। देखना यह है कि आगामी चुनावों में जनता इस मुद्दे पर किसे समर्थन देती है और क्या बीजेपी का यह मुद्दा उनके लिए बड़ा बनता है।