Koderma:- झारखण्ड में विधान सभा चुनाव 2024 सम्पन्न हो चुकी है और आप सभी को यह बताना अतिमहत्वपूर्ण है ।कि झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2024 में आपकी विकास पार्टी ने कुल 28 प्रत्यशियों को टिकट देने का काम किया। जिसमे सभी भागीदारी सुनिक्षित करते हुए टिकट देने का काम किया। जिसमे कुल 5 प्रत्यशियों ने चुनाव मैदान में अपनी भागीदारी सुनिक्षित कर पाई कुछ लोगो का नामंकन रद्द हुआ। बाकि लोगो ने पैसे की लालच एवं पार्टी के विरुद्ध कार्य करते हुए विभिन्न पार्टियों को समर्थन दिया। जिसके कारण पार्टी एवं पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा के छवि को धूमिल करने का काम किया गया। और साथ ही साथ एक षड्यंत्र के तहत पार्टी अध्यक्ष के साथ पिछले दो माह से विभिन्न प्रकार की साजिस रची गई। ताकि पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी अध्यक्ष की विचारधारा को घूमिल किया जाए। साथ ही साथ पार्टी को हड़पने का एक पलानिंग बनाई गई। आप सभी को मालूम है की गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में झारखण्ड में बदलाव संघर्ष यात्रा की गई यह यात्रा सात दिनों की पदयात्रा थी यह यात्रा 20/08/2024 से 26/08/2024 तक की गई। जिसके बाद से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० कहकशा कमाल पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साजिद हुसैन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मो० सगीर और छोटे पदाधिकारी लगातार पार्टी के विरुद्ध कार्य करते हुए पाये गये। इन सभी के द्वारा कई तरह की षड्यंत्र रची गई। जिससे आगामी विधान चुनाव 2024 में पार्टी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जाहिद अनवर के द्वारा कारण पृच्छा पत्र प्रेषक के द्वारा दिनांक 24/11/2024 को विकास कुमार,राष्ट्रीय महासचिव,साजिद हुसैन, कोषाध्यक्ष, मोहम्मद सागीर, राष्ट्रीय सचिव, डॉ० कहकशा कमाल राष्ट्रीय प्रवक्ता आपकी विकास पार्टी इन सभी को पत्र भेजा गया। जिसमे तीन दिनों के अंदर लिखित पत्र के माध्यम से अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया था। परन्तु इन सभी के द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया इससे यह स्पस्ट होता है की पार्टी की छवि को नुकसान एवं पार्टी को तोडना और पार्टी के अध्यक्ष के विरुद्ध साजिश करने जैसा प्रतीत होता है। इन सभी को आधार मानते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया की इन सभी को पार्टी से एवं पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया जाता है। और नई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है 1. दीन दियाल लोहार राष्ट्रीय महासचिव 2. चुन्नू मंसूरी- राष्ट्रीय सचिव 3. दीपक शर्मा- राष्ट्रीय सचिव 4. ग़ालिब मंसूरी- राष्ट्रीय सचिव 5. जगदीश केवढ- राष्ट्रीय सचिव 6. मो इरफ़ान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष 7. अश्विनी अम्बेडकर सेन्ट्रल कमिटी सदस्य, 8. धर्मेन्द्र कुमार राष्ट्रीय सचिव साथ ही साथ झारखण्ड प्रदेश की सभी प्रकार की संगठन को भंग की गई है। बहुत जल्द नए तरीके से पुनः सभी प्रकार की संगठन को विस्तार किया जायेगा।वहीं केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि झारखण्ड विधान सभा चुनाव में झारखण्ड वासी मूल वासी जो भी जनादेश आपकी विकास पार्टी को दिया मैं उनको आभार व्यक्त करता हूँ और नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूँ और सरकार से अपेक्षा करता हूँ की चुनाव में किये गए अपने वादे को पूरा करेंगे मैं उनका समर्थन करूँगा।और जहाँ झारखण्ड वासी मूल वासी के विरुद्ध कार्य किया जाएगा। तो हमारी पार्टी सरकार का विरोध भी करेगी।
‘मेरा बिहार मेरा अधिकार’ नाम से करेंगे बिहार की पद यात्रा
आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि झारखंड में जैसे झारखंड बदलाव संघर्ष यात्रा निकाली गई थी वैसे ही बिहार में ‘ मेरा बिहार मेरा अधिकार’ नाम से जानवरी में 200 किमी की 8 दिनों तक पद यात्रा करेंगे। जो झारखंड-बिहार के बॉडर से शुरू होकर पटना राजभवन तक यात्रा करेंगे। जहां राज्य सरकार के किए गए वदों और बिहार की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।