Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Board 10th 12th Exam: झारखंड में10वीं एवं 12वीं की कब होगी परीक्षा, कब तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म?

zabazshoaib

JAC Board 10th 12th Exam: रांची-वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 15 फरवरी के आसपास शुरू हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस माह परीक्षा प्रोग्राम जारी किया जा सकता है। सभी परीक्षा के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है। वर्ष 2025 की मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में वर्ष 2024 के अनुरूप ही प्रश्न पूछे जायेंगे। इनमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी, उन्हें छोड़ कर सभी विषयों में 20-20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर से किया जायेगा।

JAC Board Exam 2024: मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा फॉर्म 14 दिसंबर तक जमा होगा:-

मैट्रिक परीक्षा-2025 का परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो गयी है। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 23 दिसंबर तक सत्यापित कर करेंगे।

JAC 12th Board Exam Form: तीन दिसंबर से जमा होगा इंटर (12वीं )का परीक्षा फॉर्म:-

इंटर का परीक्षा फॉर्म तीन दिसंबर से जमा होगा। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के तीन से 17 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 18 से 24 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को 19 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे।