Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर झुमरी तिलैया में निकाली गई प्रभातफेरी

zabazshoaib

Koderma: सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व को लेकर गुरुवार को झुमरी तिलैया में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी निकाली गई. इसका नेतृत्व प्रधान सरदार हरजीत सिंह, सालूजा व सचिव गुरुमेज सिंह कर रहे थे. प्रभातफेरी शहर का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा नानकपुरा व गुरुद्वारा कलगीधर डॉक्टर गली होते हुए वापस गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची. प्रभातफेरी में संगत द्वारा गुरु तेग बहादुर की वानी का गायन किया गया. जानकारी देते हुए पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि 6 दिसंबर को गुरु महाराज का 349वां शहीदी पर्व है, जो बडी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है. पूर्व सचिव ने बताया कि 6 दिसंबर को शहीदी पर्व है. इस दिन विशेष दीवान संध्या 6.30 बजे पाठ के उपरांत सजाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनान में हरपाल सिंह, मनजीत सिंह सोनी आदि मौजूद थे.