Skip to content
Advertisement

Koderma News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा दवी, योजनाओं की गुणवत्ता पर नजर रखें: मंत्री

zabazshoaib

Koderma: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दिया गया।

Advertisement
Advertisement

बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने निर्देशित किया कि विभाग योजना की स्वीकृति के साथ उसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सरकार की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही। स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए कार्य करें। जिले में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्य योजना तैयार करें। वंचित लाभुकों तक सरकार की योजनाओं का पहुंचायें।

विभिन्न योजनाओं पर हुआ मंथन…

अधिकारी संवेदनशील होकर योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता को दें बढ़ावा:- केंद्रीय मंत्री…

बैठक के दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत चालू योजनाओं व सभी अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी गई। इस पर मंत्री महोदया ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जलापूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा एक टीम गठित कर जलापूर्ति योजना के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित है, उनका सतत् पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी में पेयजल एवं स्वच्छता विभागों के पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। ताकि इसका सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके और जिस जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा हो गया है, उन योजनाओं से नियमित रूप से पानी की सप्लाई करें। आमजनों को नियमित रूप से पानी की सुविधा उपलब्ध हो।

इसके अलावा मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई विभाग से संबंधित सड़क व अन्य संरचनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक कमेटी का गठन करने और इसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया ताकि योजनाओं के निर्माण में पारदर्शिता बरती जाए एवं इसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के उपरांत अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा मंत्री महोदया के द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित कई शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को त्वरित निपटाएं। इसके अलावा माननीय मंत्री महोदया ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराएं। साथ ही समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति सुनिश्चित करें। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई समीक्षा के उपरांत सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Koderma News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा दवी, योजनाओं की गुणवत्ता पर नजर रखें: मंत्री 1

बैठक में विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव, विधायक बरही मनोज यादव, विधायक बरकट्ठा अमित यादव व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सवाल रखें गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता, दाखिल खारिज रिजेक्शन, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लंबित पेंशन भुगतान, अंचल कार्यालय से संबंधित मामले, शौचालय, शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, धान अधिप्राप्ति, मेधा छात्रवृत्ति, एन.एच सड़क निर्माण व सुरक्षा, जलापूर्ति योजना, विद्यालय में पोषक वितरण की गुणवत्ता समेत कई बिंदुओं पर सवाल रखें। बैठक के दौरान माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता होनी चाहिए। जलापूर्ति योजना के संबंध में आ रही समस्याओं के दूर करें। माननीय मंत्री महोदया ने बताया कि किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाय। साथ ही निर्देशित सभी विभाग संचालित योजनाओं का उचित विश्लेषण व कार्य मूल्यांकन समय-समय पर करें। माननीय मंत्री महोदया ने विद्यालय में पोषक वितरण की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया।

जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभुक तक, गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए पूरी सजगता के साथ कार्य करें: उपायुक्त मेघा भारद्वाज……..

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक सुगमता से पहुंचे, यह हम सभी अधिकारियों और माननीय जनप्रतिनिधि की जिम्मेवारी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए हमें पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो। गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता दें।

उपस्थिति:-……

बैठक में उपरोक्त के अलावा माननीय विधायक कोडरमा विधानसभा क्षेत्र डॉ नीरा यादव, माननीय विधायक बरही विधानसभा क्षेत्र श्री मनोज यादव, माननीय विधायक बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र श्री अमित यादव, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडों के प्रमुख व अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, JSLPS, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Koderma News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा दवी, योजनाओं की गुणवत्ता पर नजर रखें: मंत्री 2