Skip to content
Advertisement

Koderma News: शहरी क्षेत्र के व्यवसायियो को मिली सौगात,1 करोड़ 36 लाख की लागत से दो मंजिला शॉप निर्माण का शिलान्यास

zabazshoaib

Koderma: झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल रोड में जिला परिषद की जमीन पर स्थानीय व्यवसायियो को जिला परिषद बोर्ड ने बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को जिला परिषद की जमीन पर दो मंजिला शॉप काम्प्लेक्स निर्माण का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में पुरोहित अनिल पांडे, रंजीत पांडे के मंत्रोचारण के पश्चात केंद्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,जिप सदस्य महेंद्र यादव,प्रमुख सुषमा देवी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव के अलावे डीडीसी ऋतुराज,कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार जैसल ने विधि विधान से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने बहुप्रतीक्षित शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण प्रारम्भ होने पर खुशी का इजहार किया।उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में जिला परिषद बोर्ड बेहतर कार्य कर रही है।शॉप काम्प्लेक्स निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि सीएच स्कूल रोड स्थित जिला परिषद की जमीन पर शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण के पीछे सतत संघर्ष का नतीजा है, उन्होंने कहा की योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर स्तर पर चुनौतियों से लड़ना पड़ा।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जिला परिषद बोर्ड जनता के समर्पित है।उन्होंने कहा कि 34 दूकान निर्माण से स्थानीय व्यापारियों समेत आम लोगों को भी फायदा होगा।रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इससे राजस्व भी बढ़ेगा।कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने से विकास कार्य मे कोई रुकावट नही आती।उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे हरसम्भव सहयोग करेंगी।मौके पर जेई हेमन्त कुमार,संवेदक गुरु सहाय यादव,जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, देवनारायण यादव,सीताराम यादव, सीताराम पासवान, सीताराम यादव, शमशेर आलम, गोविंद यादव, भूपेंद्र कुमार, संजय कुमार वर्णवाल, राहुल कुमार, रंजीत सिंह, बंशी मोदी, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद समेत स्थानीय लोग व दुकानदार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

55 लाख का तीन उपस्वास्थ केंद्र का भी ऑनलाइन शिलान्यास

जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सीएच स्कूल के सामने शॉप काम्प्लेक्स निर्माण दो तल्ला में होगा।पहली तल्ला का लागत 81 लाख की है, जबकि दूसरे तल्ले का लागत 55 लाख होगा। वहीं जिला परिषद अंतर्गत तीन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।इनमें 55-55 लाख की लागत से बदडीहा, गझण्डी और इंदरवा में उपस्वास्थ केंद्र का निर्माण होना है।

Advertisement
Koderma News: शहरी क्षेत्र के व्यवसायियो को मिली सौगात,1 करोड़ 36 लाख की लागत से दो मंजिला शॉप निर्माण का शिलान्यास 1