Skip to content
Advertisement

कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश

zabazshoaib

Ranchi: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत झारखंड राज्य के सभी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाय। इस हेतु वृहद स्तर पर प्रचार – प्रसार किया जाए तथा इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाय। वहीं नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का संचालन यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाय। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय,आश्रम विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय तथा पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय समेत सारे आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सफल लाभुकों से से प्रेरणा लेकर अन्य जरूरतमंदों को भी इस योजना से जोड़े

बैठक चमरा लिंडा ने विगत वर्षों में वितरित किए गए स्वरोजगार ऋण से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में इसमें तेज गति से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने योजना से लाभान्वित लाभुकों की सफलता की कहानी से प्रेरणा लेते हुए अन्य जरूरतमंदों को भी इस योजना से जोड़ने का निदेश दिया साथ ही जिला द्वारा वितरित ऋण के विरुद्ध ससमय ऋण का वितरण किया जा रहा है या नहीं, इससे संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया।

कल्याण मंत्री ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण वितरण एवं ऋण वसूली से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

चमरा लिंडा ने अधिकारियों को निदेश दिया कि जो लाभुक व्यवसाय करने हेतु बड़े वाहन ले रहे हों उन्हें ही वाहन ऋण उपलब्ध कराया जाए क्यूंकि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है बड़ी संख्या में वाहन ऋण योजना के लाभुक बड़े वाहन ले रहे हैं जो व्यवसाय से संबंधित नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति पर रोक लगाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि जो वाहन व्यवसाय से संबंधित हो ,वही वाहन उपलब्ध कराया जाय। अगर इससे संबंधित संकल्प में संशोधन की आवश्यकता हो तो यथाशीघ्र संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

Advertisement
कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश 1