Koderma: एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में झुमरी तिलैया नगर परिषद और कोडरमा नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों और ठेलों को हटाया गया. अभियान के तहत 8-10 वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया.
यह अभियान झुमरी तिलैया के गायत्री मंदिर से कोडरमा तक सर्विस रोड पर संचालित किया गया. एसडीओ रिया सिंह ने वाहन चालकों को बांड भरवाकर यह सुनिश्चित कराया कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराई जाए. उन्होंने बताया कि सर्विस रोड पर वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा.
डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भी अवैध पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता, कोडरमा नगर पंचायत प्रशासक शंभू कुशवाहा, सफाई निरीक्षक राजू राम, बलराम यादव, दुलारचंद्र यादव समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read: Koderma News: कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण किया