Skip to content
Advertisement

Koderma में ऑनर किलिंग, इश्क़ का ख़ौफ़नाक अंजाम! जिन हांथो में बहन ने बांधी थी राखी,उसी हांथ से भाई ने गला दबाकर बहन को मौत के घाट उतारा !

  • हत्या के बाद सेफ्टी टैंक में चुनवा दी लाश,जब आने लगी बदबू तो शव को निकाल नदी किनारे बालू में गाड़ा!
  • मौत के 8 दिनों बाद भी पिता ने दिखाई क्रूरता, सर और बाएं हांथ को धड़ से किया अलग !
  • मामले में पिता और दो भाई गिरफ्तार !
  • हत्या में प्रयुक्त टांगी और साइकिल बरामद !

Koderma: झारखण्ड के कोडरमा में एक नाबालिक को इश्क़ करने का ख़ौफ़नाक अंजाम दिया गया। बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक अक़्सर फोन पर अपने प्रेमी से गुफ़्तुगू करती थी। लेकिन नाबालिक इस बात से बेख़बर थी की,प्रेमी से मिलने जुलने और बात करने की ख़बर भाई को भी हो गयी है। वैलेंटाइन्स वीक शुरू होने से ठीक पहले 2 फरवरी को नाबालिक घर मे टीवी देखते हुए प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी।इत्तेफाक से घर मे भाई के अलावे कोई नही था ! भाई ने अपनी छोटी बहन को फोन पर प्रेमी से बात करते देख, गुस्से से लाल हो गया। उसके बाद उसने अपनी नाबालिक बहन को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। एक भाई की हैवानियत यही नही रुकी, भाई ने घर के पीछे बने सेफ्टी टैंक में शव को चुनवा दी। परिजनों ने 3 फरवरी को मरकच्चो थाना में गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज करा दी। 5 फरवरी को पुलिस मामला दर्ज कर शिकायत की लिखित सत्यापन और लापता की बरामदगी के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठित की।पुलिस की सुगबुगाहट देख भाई ने पिता और भाई को सबकुछ बता दिया। सेफ्टी टैंक में चुनवाई लाश को निकालकर बोरे में बंद कर साइकिल से नदी किनारे ले जाकर गाड़ दिया। यही नही पिता ने क्रूरता ही हदें पार कर पहले सर को धड़ से टांगी से मारकर अलग कर दिया, फिर बांए हांथ को अलग किया और बालू में अलग अलग हिस्से में गाड़ दिया। 12 फरवरी को मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचखेरो नदी के जमुनियां घाट किनारे बालू में दबा अज्ञात शव को बरामद किया गया। शव को शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया, लेकिन परिजनों ने शव को पहचानने से ही इंकार कर दिया। पुलिस तफ़शिस में नया सेफ्टी टैंक निर्माण शक के घेरे में था।पुलिस ने सेफ्टी टैंक की पड़ताल की,तो हत्या की गुत्थी और एक एक कड़ी जुड़ती चली गयी।पुलिस को सेफ्टी टैंक से सबूत के तौर पर मृतिका का सर का बाल मिला।जिसके बाद पुलिस पूछताछ में नाबालिक का भाई ज्योतिष पांडेय टूट गया और पूरी वारदात की घटनाक्रम को पुलिस के सामने रखा।पुलिस ने मामले में नाबालिक के 73 वर्षीय पिता मदन पांडेय, बड़े भाई नीतीश पांडेय और छोटा भाई ज्योतिष पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि घटना में उपयोग किये गए टांगी, बोरा और साईकिल को बरामद किया है।

Advertisement
Koderma में ऑनर किलिंग, इश्क़ का ख़ौफ़नाक अंजाम! जिन हांथो में बहन ने बांधी थी राखी,उसी हांथ से भाई ने गला दबाकर बहन को मौत के घाट उतारा ! 1